किसानों की मांग को लेकर निकली तिरंगा रैली
ग्रेटर नोएडा : आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र भाटी के नेतृत्व में किसानों की मांग को लेकर एवं सैमसंग कंपनी में युवाओं की रोजगार की मांग को लेकर किसान युवा जन चेतना तिरंगा रैली का आयोजन किया गया जो यात्रा रोजा जलालपुर से शुरू होकर मिलक लच्छी रोजा याकूबपुर छोटी मिलक इटेडा साबेरी हैबतपुर गौर सिटी नोएडा एक्सटेंशन के गांवों में निकाली गई.
एडवोकेट रविंद्र भाटी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप की मांग और आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा युवाओं के अधिकार रोजगार के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और साथ ही 21 अगस्त को Samsung पर होने वाले धरने के लिए अपील की सभी युवाओं ने कहा कि 21 अगस्त को हजारों की संख्या में युवक एकजुट होकर Samsung के धरने में शामिल होंगे.
साथ ही ग्राम सैनी में पंचायत कर ग्रामीणों और युवाओं को 21 तारीख में होने वाले धरने प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहने के लिए ग्रामीणों से आग्रह किया वही सैनी गांव के ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर युवाओं के रोजगार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का काम करेंगे इस अवसर पर रविंद्र भाटी अजय प्रधान शादाब हुसैन शहजाद हुसैन वसीम उमेश पंडित जी खैरपुर आसिफ युसूफ कुलदीप लोहिया देवेंद्र खैरपुर ओमबीर सैनी प्रताप सरपंच सतीश नागर गुलाब नागर कर्मवीर नागर प्रशांत नागर सतेंद्र नागर गोविंद नागर गुड्डू सैनीअंकित अंकुर नकुल नागर आदि सैकड़ों सम्मानित साथी उपस्थित रहे