बिमटेक में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : भारत में हरियाली तीज भगवान शिव एवं पार्वती के प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इस अवसर आज बिमटेक में हरियाली तीज के अवसर पर फ़ूड कॉन्डुइट के द्वारा एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस अवसर पर पूरे बिमटेक को फूलों की लड़ियों से सजाया गया. इस सजावट ने पूरे बिमटेक में एक अलग माहौल पैदा कर दिया .सुबह से ही सारे विद्यार्थी रंगीन भारतीय पोशाक में तैयार होकर इस उत्सव की तैयारी में लग गए थे.
समारोह की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई जिसमे लड़कियों के बीच “मेहँदी” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. संध्या में स्वादिष्ट चाट बाजार का आयोजन किया गया जिसमे बिमटेक के सारे भोजनालय एवं कैंटीन के कर्मचारी पारम्परिक पोशाक में भोजन परोसते नज़र आये. यहां पर विभिन्न प्रकार की चाट जैसे दही भल्ला चाट , आलू चाट , समोसा चाट , गोल गप्पे एवं कुल्फी की व्यवस्था की गयी. परिसर का वातावरण जीवंतता एवं ख़ुशी से भर उठा , साथ ही साथ विद्यार्थियों ने ढोल और नगाड़े पर नृत्य भी किया , यहां के छात्र छात्राएं जो की घर से काफी दूर रह रहे हैं उन्होंने काफी अच्छी तरह इस उत्सव का लुत्फ़ उठाया . छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने मिलकर इस उत्सव का आनंद उठाया. साथ ही छात्रों को हरियाली तीज का महत्व भी बताया गया.