सिपाही के इस हरकत की विडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सस्पेंड
ग्रेटर नोएडा। जेवर कोतवाली क्षेत्र में जेवर कस्बे चौराहे पर पीसीआर में तैनात एक सिपाही पर एक बच्चे से झाड़ू लगवाने का सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल हुआ है । जिसका कस्बे के ही एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें वीडियो बनाने वाले को सिपाही धमकाता भी नजर आ रहा है।
कस्बे के कुछ लोगों का आरोप है कि जेवर कोतवाली में तैनात सिपाही धर्मेंद्र मुख्य चौराहे के पास काफी समय के लिए जीप लेकर खड़ा हो जाता है और वहां एक दुकानदार के यहां रहने वाले छोटे बच्चे से जबरन झाड़ू लगवाता है। आरोप है कि सिपाही बच्चे से झाड़ू लगवाते समय दबंगई दिखता है और बच्चे व मना करने वाले लोगों को धमकाता भी है। सिपाही की इस हरकत का चौराहे पर दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। जिसमे सिपाही वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को धमका भी दिख रहा है। सिपाही वीडियो में कह रहा है कि वीडियो बना कर उनको फांसी पर लटकवा देना। वहीं जेवर सीओ शरद चंद शर्मा ने बताया कि आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। मीडिया सेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है .