संयुक्त किसान अधिकार आन्दोलन : सैमसंग पर धरना देने के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक
ग्रेटर नोएडा : संयुक्त अधिकार किसान आंदोलन के बैनर तले अखिल भारतीय गुर्जर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र भाटी के नेतृत्व में आगामी 21 अगस्त को सैमसंग कंपनी पर होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए सादुल्लापुर, शिवराजपुर, डाबरा, डाढा, पाली सलेमपुर गुर्जर में पंचायत कर युवाओं को अधिक से अधिक सैमसंग कंपनी पर होने वाले धरने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आवहान किया.
रविन्द्र भाटी ने बताया कि 8 जुलाई को सैमसंग कंपनी में प्रधानमंत्री ने कहा था कि सैमसंग की नोएडा यूनिट में 70,000 युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन सच्चाई बिल्कुल इसके उलट है. जो शिक्षित बच्चे हैं जिन्होंने टेक्निकल एजुकेशन ITI डिप्लोमा कर रखा है उनको नौकरी देना तो दूर रिज्यूम या इंटरव्यू तक भी नहीं लिया जा रहा है. हम योग्यता के अनुसार रोजगार की मांग कर रहे हैं जबकि अन्य स्टेट से भर्ती प्रक्रिया लगातार जारी है. हमारे जिले में भी योग्य बच्चे हैं. पहले उन को प्राथमिकता देनी होगी इस अवसर पर बिनी प्रधान, महेश भाटी, मनोज डाढा, लोकेश,मदन भाटी सलेमपुर, रवि कसाना, रूप सिंह भाटी, विनोद, सचिन भाटी , सुदेश, सत्येंद्र खारी , मनीष भाटी , अमित भाटी, ईश्वर सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया.