डेंगू व मलेरिया से बचाव के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जारी की एडवाजरी
ग्रेटर नोएडा : डीएम गौतमबुद्ध नगर बी.एन. सिंह ने जनपदवासियों का आह्वाहन करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि बरसात के मौसम में जल भराव के कारण मच्छरों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो जाती है, जिस कारण से डेंगू व मलेरिया होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।
अतः डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए सभी के द्वारा अपने घरों के आसपास पानी एकत्रित न होने दें तथा कूलर की टंकी व अन्य पात्रों को सप्ताह में एक बार खाली कर, उसमें पुनः पानी भरकर प्रयोग में लाया जाये, ताकि डेंगू व मलेरिया जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि निष्प्रयोज्य पात्रों को खुलें में न छोंडे और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा बुखार आने पर तुरन्त खून की जाॅच अवश्य करवायें। सरकारी अस्पतालों में डेंगू व मलेरिया की नि:शुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है।