सुमित हत्याकांड : हत्यारोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार , परिजनों ने की कड़ी कार्यवाही की मांग
ग्रेटर नोएडा : दादरी पुलिस ने आज छात्र सुमित भाटी हत्या मामले में मुख्य आरोपी सोभित और करतार नाम के दो शख्स को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पिता(करतार) पुत्र (सोभित) हैं.
बता दें बीते 10 अगस्त को बोड़ाकी गाँव में रेलवे फाटक के पास 12 वींके छात्र सुमित भाटी पर जानलेवा हमला किया गया था . उपचार के दौरान सुमित की मौत हो गयी थी . मृतक के पिता ने इस मामले में सोभित समेत सात लोगों को नामजद किया था .
इधर आज सुबह मृतक सुमित के परिजन व शुभचिंतकों ने तीन दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से एसएसपी कार्यालय सूरजपुर पर प्रदर्शन किया और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की .
इसी दौरान दादरी पुलिस ने पहले मुख्य आरोपी सोभित पुत्र करतार और करतार पुत्र धर्मपाल निवासी बोड़ाकी दादरी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक सुमित की हत्या को रंजिश में अंजाम दिया गया है.