बसपा लोकसभा प्रभारी वीरेंदर डाढ़ा ने सुनी ग्रामीणों की समस्या
ग्रेटर नोएडा : आज दादूपुर मे लोगो से जन सम्पर्क करते हुऐ विरेन्द्र डाढ़ा लोकसभा प्रभारी व प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी गौतम बुद्ध नगर ने ग्रामीणों की बात सुनी . इसके पश्चात ग्राम बीरमपुर, साबोता,रबूपुरा,नगला शरीफ, नगला जहानु, गावो में लोगो से बात की व उनके सुख दुख में भी शामिल हुऐ. इसके अलावा ग्राम अलीपुरा में लग्न सगाई के कार्यक्रम में शामिल हुऐ .
इस दौरान गांव के बुजुर्गो ने वीरेंदर डाढ़ाको अपना आशिर्वाद देते हुऐ पूरा सहयोग करने की बात कही और युवाओं मे भी जोश देखने को मिला. इस मौके पर रविन्द्र नागर, फिरे नम्बरदार,ठाकुर रामकुमार,ठाकुर ओमप्रकाश प्रधान,बलवीर आजाद,जोगिंद्र, साजिद, राकेश भाटी अलीपुर,प्रताप फोजी,सुन्दर चन्देल,प्रवीण शर्मा,चंद्रवीर तेवतिया, हरवीर रामपुर,रवि भाटी,आदि लोग मौजूद रहे।