फर्जी बिजली का कनेक्शन जारी होने से बुजुर्ग परेशान, विभाग बेपरवाह
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली दादरी क्षेत्र के नया गांव बसंतपुर में एक बुजुर्ग के नाम पर फर्जी बिजली का कनेक्शन लेने के मामले में बुजुर्ग बिल को समाप्त कराने के लिए बिजली विभाग के चक्कर लगाकर कर थक गया । शुक्रवार को बुजुर्ग ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बिजली समाप्त कराने की मांग की है । साथ ही धमकी दी है कि अगर बिजली माफ नही किया जाता तो आत्म हत्या कर लूंगा । हालाकि बुजुर्ग की शादी नही हुई थी और न ही गांव में जमीन व घर है ।
कोतवाली दादरी क्षेत्र के नया गांव बसंतपुर निवासी लीलाधर पुत्र नत्थू सिंह 95 गांव में एक दूसरे के यंहा रहकर अपनी गुजर बसर कर रहा है । लीलाधर की शादी नही हुई थी । और न ही लीलाधर पर गांव में जमीन है और न ही गांव में घर घर है । बुजुर्ग गांव में एक दूसरे के पास रहकर गुजर बसर कर रहा है । लीलाधर के नाम पर गांव के किसी व्यक्ति ने बिजली का फर्जी का कनेक्शन ले लिया । जिसका बिल लीलाधर पर गांव में पहुंचा था । लीलाधर ने अपने हाल बिजली घर पर अधिकारियो को जाकर बताया । लेकिन कई बार चक्कर लगाने के बाद जब अधिकारियो के कानों पर जू नही चली तो बुजुर्ग ने तहसील से पटवारी की रिपोर्ट भी दिखाई । लेकिन बुजुग्र के चकककर लगाने के बाद भी बिजली अधिकरियो ने बिजली बकाया की आरसी तहसील को भेज दी । तहसील से जब वसूली की टीम नया गांव बसंतपुर पहुंच लीलाधर को तलाश किया तो वह मिला और बकाया के बारे में जाम करने को कहा । जिसपर बुजुर्ग ने अपना हवाला बताया ।
95 साल के बुजुर्ग लीला धर शुक्रवार को तहसील में उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच बिजली बकाया बिल को खत्म कराने के लिए ज्ञापन उपजिलाधिकारी कार्यालय में दिया । साथ ही धमकी दी कि अगर बिजली समय रहते मांफ नही किया तो वह आत्महत्या करने का मजबूर होगा । कहा कि मेरे पास तो गांव मे धर है और जमीन । किसी ने फर्जी कनेकशन लिया है । उपजिलाधिकारी अजंनी कुमार का कहना है कि मामले की जांच कराने के बाद समाधान किया जायेगा ।