भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का महासम्मेलन, ग्रेनो के व्यापारियों ने की शिरकत
ग्रेटर नोएडा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का महासम्मेलन में जिला उद्योग व्यापार मंडल ग्रेटर नोएडा के प्रतिनिधि मंडल ने शिरकत की। सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष प0 श्याम बिहारी मिश्रा ने व्यापारियों की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जिसमे विशेषकर जीएसटी की परेशानी व एफडीआई से होने वाले नुकसान पर चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ल ने सरकार द्वारा पिछले एक साल में किये गये अनेकों सुधारो से अवगत कराया व आगे भी व्यापारियों द्वारा दिये गये सुझावों पर अम्ल करने का आश्वासन दिया।
विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि हमारी सरकार व्यापारी फ्रेण्डली सरकार है। हम समय समय पर व्यापारी संगठनों से सुझाव लेते है। और उनके हितों को सर्वोपरी रखते है। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी व सरकार मिल कर एक साथ चलेंगे तो जल्द ही हम विकसित देशों की श्रेणी में होंगे। एमडीएच के चैयरमेन महाशय धर्मपाल ने सफल व्यापारी बनने के लिये कड़ी मेहनत करने का मंत्र दिया।
इस अवसर पर मनोज गर्ग, सत्यप्रकाश अग्रवाल, सौरभ बंसल, सतीश गोयल, कुलदीप शर्मा, विनोद कसाना, मुकेश वाष्र्णेय, प्रदीप भाटी, वेदप्रकाश ने सम्मेलन में भाग लिया।