रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जन भर घायल
ग्रेटर नोएडा। यहाँ के दादरी कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर बीती रात रोअद्वेज की बस ने खड़े कैटर में पीछे से टक्कर मार दी . इस हादसे में चालक परिचालक समेत 11 लोग घायल हो गए . इनमे डॉ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है . सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुँचाया.
दादरी कोतवाली क्षेत्र के दादरी बाइपास पर बीते बुधवार रात रोडवेज बस ने खडे केंटर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में चालक परिचालक सहित 11 लोग घायल हो गये। घायलो में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हे हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
हादसे में घायलों के नाम चालक अनिल कुमार, परिचालक नीलू, तथा बस में सवार एटा निवासी अवधेश कुमार, छाया, सत्यवती, नेपाली, मोहित, दिल्ली निवासी नीरज कुमार, फिरोजाबाद निवासी प्रेमचंद, अलीगढ निवासी शितिज हैं . इनमें शितिज व नेपाली को गंभीर चोट आने से हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया है। दादरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि बस चालक को नीद की झपकी आ गयी जिससे यह हादशा हुआ है,रिपोर्ट कर कारवाई की जा रही है।