विधायक धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व सीएम योगी से मिला ग्राम प्रधान प्रतिनिधिमंडल और मांग की –  

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  से आज यहां शास्त्री भवन में जेवर (गौतमबुद्धनगर) विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में जनपद के निर्वाचित ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री  से उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास क्षेत्र अधिनियम की धारा 12-ए में संशोधन किए जाने का अनुरोध किया।
प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री  को अवगत कराया कि औद्योगिक विकास के लिए प्राधिकरण खेती की जमीन का अधिग्रहण करते हैं, न कि आबादी क्षेत्र का। ऐसा करने से आबादी क्षेत्र में पंचायत व्यवस्था को समाप्त किए जाने से लोगों को मूलभूत नागरिक सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं। अतः शहरी क्षेत्र को अधिनियम की धारा 12-ए से मुक्त रखा जाना चाहिए।
प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री जी को यह भी अवगत कराया कि वर्ष 2015 में यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 80 ग्रामों की 53 ग्राम पंचायतों को इसी अधिनियम की धारा 12-ए लगाकर अधिसूचित किया गया था, लेकिन तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा इस कानूनी बिन्दु को नजरंदाज करते हुए ग्राम पंचायतों के चुनाव वर्ष 2016 में कराए गए। कुछ लोगों द्वारा इसी अधिनियम की धारा 12-ए का हवाला देते हुए रिट दायर की गई तो शासन ने चुने गए प्रधानों, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव को एक शासनादेश के माध्यम से निरस्त कर दिया गया।
इस शासनादेश से प्रभावित ग्राम प्रधानों ने पूर्व सरकार द्वारा की गई गलती के कारण निर्वाचित ग्राम प्रधानों के चुनाव के निरस्तीकरण के खिलाफ गुहार लगाते हुए लोकतंत्र की रक्षा का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने चुनाव की बहाली का भी अनुरोध मुख्यमंत्री जी से किया।
मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण को ध्यान से सुनने के उपरान्त प्रतिनिधिमण्डल को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में जनपद गौतमबुद्धनगर के रीनीजा ग्राम प्रधान श्री प्रमोद सिंह, रामपुर ग्राम प्रधान श्री किरनपाल सिंह, दयोरार ग्राम प्रधान श्री यशपाल, तिरथली ग्राम प्रधान श्री शाहिद मंजूर, फनैदा ग्राम प्रधान श्री राजेश सिंह, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख जेवर श्री दीपक छोकर तथा जेवर प्रधान संगठन के सचिव श्री मौज़्ज़म खान शामिल थे।

यह भी देखे:-

सपाइयों ने मांगा मुख्यमंत्री से मिलने का समय
ग्रेनो प्राधिकरण कार्यालय धरनारत किसानों के समर्थन में पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता अतुल प्रधान
इक्कीस गांवों के ब्राह्मणों ने बसपा प्रत्याशी का समर्थन दिया
केजरीवाल की रोजगार गारंटी यात्रा दादरी में सम्पन्न हुई, आप के दादरी प्रत्याशी संजय सिंह (तुगलपुर)के ...
किसानों की महापंचायत में सपाई हुए शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिले सपा नेता अनुज नागर
मजबूती के साथ तीनों प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ अपना धरना प्रदर्शन करें किसान: राकेश टिकैत
इन लोकसभा चुनाव क्षेत्र के परिमाण आने में हो सकती है देरी, पढ़ें पूरी खबर
भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विजय भाटी का भव्य स्वागत
73 वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व प्रोफ़ेसर करेंगे एक दिवसीय उपवास
UP विधानसभा चुनाव : 403 सीटों पे ताल ठोकेगी आम आदमी पार्टी, भाजपा को हराना पहला लक्ष्य
पीएम मोदी व भागवत का पुतला फूँक रहे युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू: सुरेन्द्र सिंह नागर
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा जिला कार्यालय में पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत, मौर्य ने कार्...
गांधी व शास्त्री जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल स्तर पर चलाया स्वच्छता अभियान
लखनऊ से गौतमबुद्ध नगर वापस आने पर आम आदमी पार्टी के संभावित प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत