मनचलों से परेशान छात्रा ने दर्ज कराया एफ़आईआर
ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक सोसायटी में रहने वाली एमबीए की छात्रा ने दो युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। छात्रा का आरोप है कि दोनों आरोपित उसके मोबाइल पर संदेश भेजते हैं और उस पर मिलने का दबाव बनाते हैं। जब वह सोसायटी से बाहर निकलती है तो उसका पीछा करते हैं। कई बार आरोपितों ने उसका रास्ता रोक लिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दिल्ली के रहने वाले दो आरोपित अजीत व जतिन को गिरफ्तार कर लिया है।
एमबीए में पढ़ने वाली छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ स्नातक में पढ़ चुका एक युवक पिछले कई दिनों से अपने दोस्त के साथ मिलकर उसको परेशान कर रहा है। छात्रा का पीछा कर उससे जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाया गया। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित एक सोसायटी में रहने वाली छात्रा मनचलों की हरकतों से परेशान होकर मंगलवार शाम कोतवाली पहुंच गई और मनचलों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पक्ष के लोगों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाया, लेकिन बात नहीं बनी। जिस सोसायटी में पीड़िता रहती है वहां जाकर पीड़िता के परिजन को भी धमकी दी गई, लेकिन पीड़िता अपने बयान पर डटी रही।
बिसरख कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही पीड़िता के बयान कोर्ट में कराए जाएंगे