भाकियू के पदाधिकारियों ने करायी डीजल पेट्रोल व माप की जांच
जहांगीरपुर: खुर्जा जेवर मार्ग निकट श्रद्धा HP फिलिंग स्टेशन जहांगीरपुर मे मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने धावा बोल दिया कुछ किसानों ने पेट्रोल डीजल में मिलावट व गलत माप का आरोप लगाते हुए बताया इसी आरोप को लेकर आज वही किसान यूनियन के पदाधिकारीयो ने श्रद्धा HP फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर जांच करने पहुंचे उन्होंने नमूना लेकर डेनसिटी विधि से डीजल व पेट्रोल की जांच की जांच में पेट्रोल डीजल शुद्ध पाया गया भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव प्रकाश फौजी ने बताया की पेट्रोल डीजल व माप शुद्ध ओर व सही है इस मौके पर चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह प्रकाश फौजी भोले शंकर जिला सचिव, हरेंद्र चौधरी मंडल संयोजक, मा0 रवि जादौन मंडल मीडिया प्रभारी, टेकचंद शर्मा जिला प्रवक्ता, अवधेश छोकर जिला उपाध्यक्ष, राजबहादुर ग्राम अध्यक्ष भूनना जाटान, मुकेश तायल, राजू ,कमल शर्मा आदि सैकड़ों किसान गण उपस्थित रहे. — साभार : विनय शर्मा