सोसाइटी की लिफ्ट गिरने से महिला को लगी गंभीर चोट

ग्रेटर नोएडा । सोसाइटी में लिफ्ट का गिरना आम बात हो गयी है . आज एक बार फिर शहर में लिफ्ट गिरने का हादसा हुआ है . मामला ओमीक्रॉन तीन प्लूमेरिया गार्डन एस्टेट का है . यहाँ आज सुबह लिफ्ट गिरने से मैला और उसकी बछि घायल हो गए . हाडा तब हुआ जब महिला अपनी बच्ची के साथ लिफ्ट में थी तभी लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर से बेसमेंट में तेजी से गिरी । इस कारन महिला के कंधे एवं गर्दन में गंभीर चोट आई है।गनीमत ये रही बच्ची सही सलामत हैलेकिन भयभीत है . इधर घटना के बाद बाद से सोसायटी में रहने वालों में काफी आक्रोश है।

जानकारी के मुताबिक आज करीब साढ़े 12 बजे सोसायटी निवासी ज्योति सिंह (36) अपनी चार साल की बच्ची को स्कूल से लेकर लौटी। बेसमेंट में गाड़ी पार्क करने के बाद वह बच्ची के साथ लिफ्ट में सवार हुई। जैसे ही उन्होंने लिफ्ट का बटन दबाया। लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर पहुंची और उसका दरवाजा खुल गया। जब तक महिला लिफ्ट से बाहर आ पातीं, लिफ्ट तेजी से बेसमेंट में आ गिरी। महिला की चीख सुनकर सोसायटी के लोग इकट्ठा हो गए। सोसायटी के लोगों ने महिला व बच्ची को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी मिल गई है। घटना से नाराज सोसायटी के लोगों ने मंगलवार को गेट पर प्रदर्शन किया। लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बिल्डर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि सोसायटी में 13 टावर में करीब 704 फ्लैट बने हैं। सोसायटी में चार सौ से ज्यादा परिवार रहते हैं। ज्योति सिंह का परिवार एन टावर के 003 नंबर के फ्लैट में रहता है। पूर्व में सोसायटी में कई बार लिफ्ट खराब होने की घटना हो चुकी है। इसकी शिकायत सोसायटी के लोगों कई बार बिल्डर प्रबंधन से की। लेकिन बिल्डर ने कोई कदम नहीं उठाया। सोसायटीवासी मामले की शिकायत ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण व जिला प्रशासन से भी कर चुके हैं। आरोप है कि बिल्डर ने सोसायटीवासियों से जन सुविधा के नाम पर भारी भरकम रकम वसूल की है, लेकिन व्यवस्थाओं को पूरा नहीं किया। बिल्डर ने पिछले छह महीने से लिफ्ट का मेंटीनेंस तक नहीं कराया। एक महीने में लिफ्ट दो बार खराब हो चुकी है। सोसायटी के लोगों बताया कि पंद्रह दिन पहले एक टावर में तकनीकी कारणों के कारण लिफ्ट खराब हो गई थी। बिल्डर के कर्मचारियों ने मामूली कमी बताकर लिफ्ट को चालू कर दिया। भविष्य में लिफ्ट खराब न हो, इसके लिए बेहतर मेंटीनेंस नहीं किया गया। उनका कहना है कि सोसायटी के अंदर पावर बैकअप के भी

पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। लोगों ने कहा कि जब तक बिल्डर प्रबंधन द्वारा सोसायटी की सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त नहीं किया जाता है, आंदोलन जारी रहेगा।
सोसायटी के लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने घटना घटित होने के बाद सूचना पुलिस को दी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बिल्डर प्रबंधन के एक कर्मचारी को हिरासत में भी लिया। आरोप है कि एक महिला नेता ने पुलिस पर दबाव बनाकर कर्मचारी को पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया। इससे सोसायटीवासियों में आक्रोश है।

यह भी देखे:-

74वें स्वतंत्रता दिवस से पूर्व प्रोफ़ेसर ने किया एक दिवसीय उपवास
किसान जनहित सेवा समिति ने रोजगार पर विचार गोष्ठी की आयोजित
एटीएम से निकला दो हजार का नकली नोट
गृह कलेश के चलते लगाई फांसी
करंट के झटके से तीन मजदूर झुलसे एक की मौत
दिल्ली यूनिवर्सिटी  में हुआ "अंतर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस" का भव्य आयोजन
एक और कौशल विकास केंद्र तैयार, जल्द होगा शुरू
केनरा बैंक ने  जरूरतमन्द लोगो को   सामान किया  वितरित 
पूर्व एमएलसी प्रत्याशी प्रोफेसर कुलदीप मलिक ने थामा कांग्रेस का हाथ
ग्रेटर नोएडा : रिटायर अधिकारी को लिफ्ट देने कर बहाने लूटा
ग्रेटर नोएडा में बौद्ध महोत्सव का हुआ आयोजन, हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद
Delhi AQI Today: वायु गुणवत्ता और बिगड़ी, एक्यूआई लगातार तीसरे दिन 'गंभीर' श्रेणी में
लुकसर जेल में बन्द बंदियों को रोटरी क्लब ने कंबल प्रदान किए
गौतमबुद्धनगर : तीनों तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न
रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष बने अशोक अग्रवाल
ठंडी रात में भी ग्रेनो प्राधिकरण पर लगातार अनशन पर बैठे हुए हैं प्रवीण भारतीय, जानिए क्यों