एक्सप्रेसवे के लूटेरे गिरफ्तार, पुलिस ने बड़ी लूट का किया खुलासा
ग्रेटर नोएडा : ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह ने बीते कुछ समय से पुलिस की नाक में दम कर रखा था. आखिरकार पुलिस ने इस गिरोह के 7 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस के मुताबिक ये बदमाश एक्सप्रेसवे से गुजर रहे ट्रक चालकों को निशाना बनाते हुए हाइवे पर खड़े ट्रक से बैटरी लूट-चोरी को अंजाम देते थे . फिर लूट की बैटरी कबाडियों को बेच देते थे। पुलिस ने इस मामले में लूट व चोरी का माल खरीदने वाले 3 कबाड़ियों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में अभी 3 अन्य बदमाश फरार बताये जा रहे हैं।
सूरजपुर पुलिस मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी देहात आशीष श्रीवास्तव ने बताया एक सूचना के आधार पर दादरी पुलिस ने बीती रात को शमसुद्दीन, जय किशन, लोकेश, वीरपाल, कपिल, कुवरकेश और बबलू नामक सात लुटेरों को गिरफ्तार किया जबकि इनसे लूट का माल खरीदने वाले कबाड़ी नजीर, इस्लामुद्दीन और वसीम को भी पुलिस ने पकड़ा है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी और लूटी गई 23 बैटरी, करीब 7 किलो गांजा तथा अपराध में इस्तेमाल होने वाली तीन गाड़ियां बरामद की है। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किया है। सभी खुर्जा देहात इलाके के रहने वाले हैं.
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने सैकड़ों वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। एसएसपी ने बताया कि इनके तीन साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। — साभार : वकार अहमद