रोटेरियन विनोद कसाना ने ली नए अध्यक्ष पद की शपथ
ग्रेटर नोएडा : शहर में समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा की नयी टीम ने आज से कमान संभल ली है . रविवार को क्लब की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया . मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक 3012 के गवर्नर रोटेरियन सुभाष जैन ने रोटरी क्लब ग्रेटर ग्रीन ग्रेटर नोएडा के नवनियुक्त अध्यक्ष विनोद कसाना, सेकेट्री मुकुल गोयल
कोषाध्यक्ष नरेंद्र यादव को रोटरी पिन पहना कर पदों की शपथ दिलाई ।
रोटरी के गवर्नर ने रोटरी क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को रोटरी क्लब के माध्यम से समाज के कार्य करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर अध्यक्ष विनोद कसाना ने रोटरी क्लब में 15 नये सदस्यों को सम्मलित कराया ।
रोटरी क्लब इस वर्ष के कार्यकाल में रूलर एरिया व जरूरतमन्दों के लिए हेल्थ चेकअप कैम्प, आई चैकअप कैम्प, ट्राइसाइकिल वितरण, मोतियाबिंद के फ्री ओपरेशन, वृशारोपण व रक्त दान शिविर, गरीब परिवार के बच्चों को प्राइमरी शिक्षा आदि सामाजिक कार्य करेगा ।
इस अवसर पर विशिष्टी अतिथि गवर्नर इलेक्ट दीपक गुप्ता, गवर्नर नॉमिनी आलोक गुप्ता, AG राकेश सिंघल, क्लब अध्यक्ष विनोद कसाना, पूर्व अध्यक्ष एम.पी. सिंह, मनोज गर्ग, सौरभ बंसल, सर्वेश अग्रवाल, गुरुचरण सिंह, पवन बंसल, शिवकुमार आर्य, प्रवीण गर्ग, कपिल गुप्ता, प्रीति अग्रवाल, के.के शर्मा, मुकुल गोयल, नरेंद्र यादव, मुकेश शर्मा, अमित गोयल, गिरीश जिन्दल, अशोक अग्रवाल, विनय गुप्ता आदि ग्रेटर नोएडा क्लब व अन्य क्लबो से 200 से ज्यादा रोटेरियन उपस्थित रहे ।