मुआवजा दर कम करने पर किसानों में रोष , प्रशासन से वार्ता के बहिष्कार का किया ऐलान
ग्रेटर नोएडा : ईस्टर्न प्रिफेरल एक्सप्रेससवे प्रतिरोध आंदोलन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है जहाँ ग्राम पंचायतें आज भी काम कर रही हैं , ग्रामों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए हैं उनमे कचैडा, कोट, गारबपुर, फूलपुर और नंगला किरानी का जो नई पेरीफेरल में जाने का अवार्ड एडीएम भूमि अध्याप्ति द्वारा जारी किया गया है।
उसमे उक्त गाँवों की ग्राम पंचायतों को16 फरवरी 2016 का हवाला देते हुए भंग कर दिखाकर उन्हें भी शहरी क्षेत्र में मानते हुए बाजार डॉ बाजार दर का दो गुणा मुआवजा घोषित किया है। पहले प्रशासन ने कचैडा 6,750 रूपये प्रति वर्गमीटर घोषित किया गया था जिसे आज घटाकर 3,632 रूपये पर घोषित कर दिया गया। इससे किसानों में आक्रोश है।