ग्रेनो प्राधिकरण पर किसानों का गुस्सा फूटा, स्थायी पड़ाव धरना शुरू
ग्रेटर नोएडा : किसानों और ग्रेनो प्राधिकरण के बीच गतिरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. किसान एक बार फिर किसान अधिकार आन्दोलन के बैनर तले प्राधिकरण कार्यालय के बाहर धरना देकर बैठ गए हैं .
गौरतलब है दो दिन पहले ही किसानों ने चेतावनी दी थी अगर आज की सीईओ के साथ प्रस्तावित बैठक विफल होती है तो किसान अनिश्चित आन्दोलन करेंगे. आज किसानों का 10 प्रतिशत प्लाट , लीज बैक, रोजगार, पंचायत चुनाव के मुद्दे को लेकर सीईओ के साथ बैठक होनी थी . बैठक शुरू होती उससे पहले ही इसमें गतिरोध उत्पन हो गया . दरअसल सीईओ ने किसानों को सन्देश दिया किवो सिर्फ पांच सदस्य प्रतिनिधिमंडल से ही मिलेंगे जबकि प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि और 39 गाँव के किसान समेत 150 लोग प्राधिकरण में सीईओ से मिलने गए थे .
सीईओ द्वारा सिर्फ पांच लोगों से मिलने की बात जैसे ही आई किसान भड़क गए और बोर्ड रूम में ही नारेबाजी शुरू कर दी . इसके बाद किसान प्राधिकरण के गेट के बाहर स्थायी धरनापर बैठ गए हैं. धरना स्थल पर वीर सिंह नागर, ब्रजपाल सूबेदार, श्यामवीर, जयवीर, प्रवीन, विजेंदर, रविंद्र भाटी, बिजेंदर, सुखबीर आर्य, अजब सिंह मास्टर, महेश भाटी , हरेंद्र खारी नरेंद्र भाटी, रघुदेव तेजवीर, संदीप थापखेड़ा आदि सैकड़ों किसान धरने पर उपस्थित रहे.