बच्चे के विवाद में पति बना हत्यारा
नोएडा : सेक्टर 20 थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद होने पर पति ने पत्नी की चाकू गोदकर हत्या कर दी. जानकारी मिलनेपर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हालत में पत्नी को जिला अस्पताल ले गयी जहाँ डाक्टरों ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया .
सेक्टर 20 कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया राजू हाल निवासी सुनील अवाना का मकान सेक्टर- 4 हरौला का अपनी पत्नी रूबी (28 वर्ष) से विवाद हो गया . विवाद का कारण बच्चा था. दरअसल राजू बच्चे को जबरन मुंबई ले जा रहा था . वहीं पत्नी रूबी इसका विरोध कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद इतना बढ़ा मामला खून खराबे तक जा पहुंचा. जब पत्नी रूबी और सास ने राजू को बच्चा ले जाने से रोका तो राजू ने पत्नी को चाकू से गोदकर फरार हो गया . घटना में रूबी की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया . प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए टीम भेज दी गयी है . अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है .