सीएम योगी आदित्यनाथ के आने से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय जीबीयू में आज नए सत्र के शुभारम्भ के दौरान वो विद्यार्थियों को संबोधित करने आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री व जीबीयू के कुलाधिपति योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को कलेकर जिला प्रशासन सजग है । बात दें दूसरे जिलों से पुलिस बल ग्रेटर नोएडा में तैनात किया गया है है। आगरा, अलीगढ़ व मेरठ जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी मुख्यमंत्री सुरक्षा में लगाई गई है। गुरुवार को रिहर्सल के बाद आज सुबह आठ बजे से 800 पुलिसकर्मी अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर तैनात हो गए हैं ।
एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान जीबीयू को आठ जोन में बांटा गया है। इन रास्ते से जाने से बचें — सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक जीबीयू से कांशीराम अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरह से बंद कर दिया गया है । आमजन की इस रास्ते पर प्रवेश वर्जित है । वहीं जीबीयू से दनकौर जाने के लिए लोगों को यमुना एक्सप्रेस वे व उसकी सर्विस रोड का प्रयोग करना होगा। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान 800 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।