युनाईटेड कालेज आॅफ एडुकेशन में उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

ग्रेटर नोएडाः नालेज पार्क थर्ड स्थित युनाईटेड कालेज आॅफ एडुकेशन (यु0सी0ई0) जो कि इद्रप्रस्थ युनिवर्सिटी, दिल्ली से सम्बद्धित है, उसमे बी0बी0ए0, बी0सी0ए0 एवं बी0जे0एम0सी0 के छात्रों का स्वागत एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री श्रैया डोन्डियाल, वरिष्ठ विशेष संवाददाता (सी0एन0एन0 आई0बी0एन0) श्री अनुराग मुस्कान (न्यूज एंकर-प्राइम टाइम, ए0बी0पी0 न्यूज) श्री कमरूद्दीन अंसारी उप महाप्रबन्धक, इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड, सुश्री दिव्या वासुदेव (रेडियो जो कि रेडियो सिटी 91,1 एफ0एम0) श्री मनोज श्रीवास्तव फिल्म निर्माता, श्री अजय कुमार मिश्रा आई0टी0 टैªनर (के0ओ0ए0के0 एडुकेशन) एवं पर्सनलिटी टैªनर श्री विकास लाम्बा थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ माॅ सरस्वती वंदना एवं द्विप प्रज्जवलन से किया गया। युनाईटेड ग्रुप के चैयरमेन श्री जी0जी0 गुलाटी, प्रेसिडेन्ट डा0 जगदीश गुलाटी, वाइस प्रेसिडेन्ट श्री विंकेश गुलाटी, सी0ई0ओ0 मिस मोना गुलाटी पुरी एवं यु0सी0ई0 के डायरेक्टर डा0 राजेश तिवारी ने सभी मुख्य अतिथियों एवं सभी नये छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं मे अभिभावक भी उपस्थित थे।
सुश्री श्रैया डोन्डियाल, श्री अनुराग मुस्कान, सुश्री दिव्या वासुदेव एवं श्री मनोज श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों के साथ साक्षा करते हुए उन्होनें छात्रों की शंका का भी समाधान किया। इसी कार्यक्रम में श्री अजय कुमार मिश्रा, श्री कमरूद्दीन अंसारी जी ने छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्ययोगिकी आधारित शिक्षण प्रणली और शिक्षा प्रक्रिया से रूबरू कराया। इस विशेष अवसर पर युनाईटेड कालेज आॅफ ऐडुकेशन के शिक्षकगण डा0 विनय सिंह, श्री अन्जनी श्रीवास्तव, अमित कुमार ओम, डा0 अमित डा0 नेहा, श्री सचिन वर्मा, मिस प्रियाम्बदा, श्री गौरव सिंह उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

गलगोटिया विश्वविद्यालय में ध्वनि प्रदूषण पर कार्यशाला का आयोजन  
मारवाह स्टूडियो के सिल्वर जुबली साल में डायमंड जुबली बैच की शुरुआत
जी. डी. गोयंका पब्लिक स्कूल में ईद -उल -जुहा पर विशेष प्रार्थना सभा
जहांगीरपुर पब्लिक इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य बने कुलभूषण शर्मा
जीएन ग्रुपऑफ एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में झूमे छात्र
जी. डी. गोयंका  में आन लाइन क्रिसमस व नए वर्ष की पार्टी का आयोजन 
स्काईलाइन कॉलेज में होगा 8 नवंबर से मैनेजमेंट और तकनीकी फेस्ट 2019 का आगाज
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय का भारत शिक्षा एक्सपो में प्रभावी सहभागिता रही
माखनलाल चतुर्वेदी विश्विद्यालय में खेली गई फूलों की होली   
एकेटीयू में दूसरे चरण की काउंसलिंग गुरूवार से शुरू, ऑनलाइन चॉइस फिलिंग अल्टरेशन एंड लॉकिंग 22 सितंबर...
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में हुआ रक्तदान शिविर एवं नेत्रदान-अंगदान जागृति अभियान का आयोजन
GALGOTIA UNIVERSITY: नैतिकता हर सुख-दुख में आपकी मदद करेगी। इसलिए नैतिकता की अनदेखी नहीं करेंः जी....
देखें VIDEO, ग्रेटर वैली स्कूल में मनाया गया "स्पोर्टस डे"
ITS कॉलेज में आयोजित हुआ ओरिएंटेशन प्रोग्राम, वक्ताओं ने साझा किए विचार
राम-ईश इंस्टीट्यूट ने मनाया 63वां राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह
एस्टर पब्लिक स्कूल में ग्रीन एंड सुरक्षित दिवाली के लिए जागरूकता कार्यक्रम