दादरी कोतवाली मे शांति समिति (पीस कमेटी) व सभ्रांत व्यक्तियों की हुई बैठक, विभिन मुद्दों पर विस्तृत से हुई चर्चा
ग्रेटर नोएडा : सोमवार को दादरी कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी निशंक शर्मा, दादरी कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह की मौजूदगी में शांति समिति (पीस कमेटी) व सभ्रांत व्यक्तियों की एक बैठक हुई विभिन मुद्दों पर बहुत विस्तृत चर्चा हुई.
एसडीएम अंजनी कुमार ने सामाजिक सौहार्द की प्रसंसा की, गीता पंडित दादरी चेयरमैन ने दादरी में सभी सभासदों के सहयोग से जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का जल्द ही प्रस्ताव पास कर दादरी में आने जाने वाले प्रत्येक वाहन को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाने का वादा किया, दादरी पुलिस क्षेत्राधिकारी निशंक शर्मा ने एक साल में सभी त्यौहार सभी पर्व बहुत भाईचारे से बने हैं, जीटी रोड पर गोली मारकर घायल करने वाली घटनाओं का सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग, पुलिस टीम की मेहनत व जनता की सूचनाओं से जल्द खुलासा किया जायेगा, अपराधियों को नही बख्सा जायेगा, व्यपारी नेता मनोज गोयल ने दादरी में बढ़ते नशे के दुष्प्रभावों पर चिंता व्यक्त की और जगह जगह ज्यादा से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को लगवाने की अपील की.
रज्जाक अहमद ने दादरी पुलिस की सतर्कता से पिछले कुछ दिनों में कई घटनाओं के खुलासे की प्रसंसा की साथ ही दादरी क्षेत्र के ऐतिहासिक भाईचारे की विस्तार से चर्चा की, आसपास के गाँव से ऐतिहासिक मेलजोल की बात कही, उपस्थिति सभी व्यक्तियों ने जीटी रोड पर गोली मारकर घायल करने की अनसुलझी घटनाओं के जल्द खुलासे का दादरी पुलिस पर भरोसा व्यक्त किया, आज़ाद सिद्दीकी व जुल्फिकार मलिक ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए, इस मौके पर एचके शर्मा वरिष्ठ समाजसेवी, गीता पंडित चेयरमैन दादरी, हाजी इस्लामुद्दीन मलिक पूर्व सभासद, मनोज गोयल वरिष्ठ व्यपारी नेता, रज्जाक अहमद पूर्व वाइस चेयरमैन, दिनेश शर्मा, अन्नू पंडित,हाजी शहीद प्रधान, इकलाख अब्बासी,अनीस अहमद बिसाहड़िया सभासद, हारून सैफी समाजसेवी,आदि के साथ बड़ी संख्या में मौजूदगी रही। — साभार : वकार अहमद