पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात ईनामी हैदर, मुठभेड़ के बाद यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
गाज़ियाबाद : यूपीएसटीएफ़ ने आज शाम लोनी , ग़ाज़ियाबाद में एक साहसिक मुठभेड़ के बाद 50,000 के इनामी अपराधी हैदर, सहारनपुर को गिरफ़्तार करने में सफलता पाई है।
इस पर हत्या, रंगदारी, लूट, लूट के साथ हत्या के 20 से ज़्यादा मुक़दमे हैं। हैदर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी मुकीम काला गिरोह का सक्रिय सदस्य था और इस गैंग के साथ मिलकर इसने कई बड़ी लूटों को अंजाम दिया। परंतु मुखबिरी के शक में हैदर और मुकीम काला के बीच में रंजिश हो गई और 12-3-14 को हैदर के पिता और चाचा की हत्या मुकीम काला, सादर तितरो आदि ने कार्बाइन से ताबड़तोड़ 22 गोलियाँ मारकर कर दी। उसी के बदले में हैदर ने अपने साथियों के साथ 2016 में मुकीम काला गिरोह के फ़ैज़ान की और बाद में असजद की हत्या कर दी थी।
इससे आज महिंद्रा एसयूवी और 2 हथियार भी बरामद हुए है। गाड़ी से दिल्ली पुलिस की वर्दी भी बरामद हुई है। हैदर के साथ उसका भाई वाहिद भी गिरफ़्तार हुआ है जो फ़ैज़ान की हत्या में शामली से वांछित है। हैदर का सम्बंध हरियाणा के कई ख़तरनाक गैंगों से भी है जिनके साथ मिलकर इसने और कई हत्याओं को अंजाम दिया है जिसके सम्बंध में पूछताछ चल रही है।