वकील के एटीएम से निकाले 80 हजार
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के अल्फा कमर्शियल स्थित बैंक में एक वकील का खाता है। कुछ बदमाशों ने जालसाजी कर उनके खाते से दो बार में 80 हजार रुपये निकाल लिए गए। जबकि एटीएम पीड़ित वकील की जेब में ही रखा हुआ था। उसके बावजूद भी साइबर ठगों ने उनके एटीएम से 80 हजार की ठगी कर ली।
बीती रात वकील अनिल भाटी निवासी साकीपुर के एटीएम से रात तकरीबन 12:00 बजे दो बार में 40 हजार 40 हजार रुपए दिल्ली के एटीएम से निकाले गए। जबकि एटीएम पीड़ित अनिल भाटी की जेब में रखा हुआ था। इसकी सूचना उन्हें मोबाइल पर संदेश आने पर पता चला। उन्होंने तुरंत एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराया गया। हालांकि ब्लॉक कराने के बाद भी उनके फोन पर पैसा निकालने का संदेश आया क्योंकि बदमाशों ने फिर पैसे निकालने की कोशिश की थी। लेकिन उसके बाद वह पैसा निकालने में विफल रहे। उन्होंने कासना कोतवाली में जा कर जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि इन जालसाजों को जल्दी पकड़ लिया जाएगा।
कासना कोतवाली प्रभारी आजाद तोमर ने बताया कि बीती रात एक व्यक्ति के खाते से दो बार में 80 हजार रुपये निकाले गए थे। पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।