प्रधान का शव संदिग्ध परिस्थिति में पेड़ से लटका मिला
ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के एच्छर गांव के पूर्व प्रधान का शव उन्हीं के घर के पास पेड़ से लटका हुआ संदिग्ध अवस्था में शव मिला। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
कासना कोतवाली क्षेत्र के एच्छर गांव के पूर्व प्रधान व सपा नेता ने बीती रात अपने घर के पास पेड़ से लटका हुआ संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला। मृतक सुभाष पूर्व प्रधान एच्छर निवासी है। पुलिस के अनुसार प्रधान के परिजनों ने बगैर पुलिस को सूचना दिए हुए ही आनन फानन में शव का सुबह अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की गई बताया गया कि गृह कलेश के चलते उन्होंने आत्महत्या की है। सूत्रों के अनुसार मृतक के परिजनों ने ही जब सुभाष अपने कमरे में नहीं मिले तो उन्होंने आस-पास देखा की पड़ोस के पेड़ से लटका शव है। मृतक के परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर आनन-फानन में शव का दाह संस्कार कर दिया।
कासना कोतवाली प्रभारी आजाद तोमर ने बताया कि पूर्व प्रधान का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। मृतक के परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया। गृह क्लेश का मामला बताया जा रहा है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।