रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा ने जरूरतमंद बच्चों में वितरित किये पाठ्य सामग्री
ग्रेटर नोएडा : रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा संचालित रोटरी पाठशाला में स्कूल बैग व किताब वितरित की गयी.
रोटरी पाठशाला में गरीब व मजदूर परिवार के बच्चो को निशुल्क प्राइमरी शिक्षा दी जा रही है स्कूल में पढ़ रहे 100 से अधिक बच्चों को स्कूल बैग व पुस्तक प्रदान की गयी ।
स्कूल बैग CA सुमित गर्ग व CA अभिषेक गर्ग जी के सौजन्य से वितरित किये गये कार्यक्रम के मुख्य अतिथि असिस्टेंट गवर्नर राकेश सिंघल ने बैग व पुस्तक प्रदान कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
क्लब अध्यक्ष विनोद कसाना ने बताया कि स्कूल में चल रही प्राइमरी की तीनों क्लास में हिंदी , अंग्रेजी, गणित व जी के की किताबें दी गयी है उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करना है।
रोटरी क्लब प्राइमरी शिक्षा के साथ साथ बच्चो को पोलियो दवा पिलाने के कैम्प हेल्त चैकअप कैम्प, आई चैकअप कैम्प मोतियाबिंद के फ्री ऑपरेशन कैम्प व्रक्षारोपन रक्त दान शिविर जरूरतमन्द लोगो को रक्त उपलब्ध कराने जैसे सामाजिक कार्य कर रहा है ।
आज के कार्यक्रम में AG राकेश सिंघल क्लब अध्यक्ष विनोद कसाना, सौरभ बंसल, सर्वेश अग्रवाल ,के के शर्मा, मुकुल गोयल, एम एल गुप्ता ,अमित गोयल,अमित शर्मा,CA सुमित गर्ग CA अभिषेक गर्ग आदि उपस्थित रहे ।