जी.एल. बजाज संस्थान में नवअन्वेषकों ने किया विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा : आज  जी.एल. बजाज परिसर में क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी केन्द्र, गाजियाबाद/नवर्पर्दन केन्द्र, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उ0प्र0 के सहयोग से नव प्रवर्तकों को चिन्हित करने के लिए मंडल स्तरीय प्रदर्शनी तथा प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई 2018 को किया गया।

इस प्रतियोगिता में कुल 80 टीम ने भाग लिया। तीन वर्गों में क्रमशः- स्कूल (6टी से 12वीं कक्षा तक), इन्जीनियरिंग छात्र तथा असंगठित क्षेत्रों जिसमें किसी भी आयु तथा वर्ग के प्रतिभागी ले सकते थे में क्रमशः 20, 45 तथा 15 विभिन्न वर्गो की टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  अवधेश यादव प्रोजेक्ट डायरेक्टर डिपार्टमेन्ट आॅफ डीआरडीए, गाजियाबाद थे।  सुरेश चन्द्र शर्मा, क्षेत्रीय वैज्ञानिक अधिकारी, क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी केन्द्र, गाजियाबाद तथा डाॅ0 विवेक सुदर्शन प्रोग्राम काॅर्डिनेटर क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी केन्द्र, गाजियाबाद एवं डाॅ0 राजीव अग्रवाल, निदेशक जी0एल0 बजाज इंस्टिट्यूट  आॅफ टैक्नोलाॅजी एण्ड मैनेजमेन्ट, ग्रेटर नोएडा, एवं डाॅ0 पी0 सी0 वशिष्ठ (विभागाध्यक्ष आईटी जी0एल बजाज) तथा तीनों टीमों के जजेज  क्रमशः टीम प्रथम (स्कूल-कक्षा 6टी से 12वीं तक) में डाॅ0 पूजा, डाॅ0 मनविंदर, डाॅ0 पारस भटनागर, टीम द्वितीय (इन्जी0 छात्र) में अखिलेश,  पियूष  यादव एवं डाॅ0 पंकज पाठक तथा टीम तृतीय (ग्रासरूट) में डाॅ0 रूपाली प्रनानिक,  नीतीन पाल एवं सुश्री नेहा त्यागी आदि के साथ मौजूद थे।

इस प्रतियागिता में के0डी0सी0 हापुड़, डी0पी0एस0 गाजियाबाद, वी0सी0ई0 काॅलेज, मेरठ, एम0आई0ई0टी0 काॅलेज मेरठ, जी0एल0 बजाज इंस्टीट्यूट आॅफ टैक्नोलाॅजी एवं मैनेजमेंट ग्रेटर नोएडा, ए0बी0एस0आई0टी0 गाजियाबाद, काईट गाजियाबाद, बी0आई0टी0 काॅलेज मेरठ, उदय प्रताप इन्टर काॅलेज हापुड, प्रग्रति विज्ञान संस्थान, डी0एस0 इन्टर काॅलेज-अलिगढ़ एवं मार्शल सिक्यूरिटी एण्ड डिटेक्टिव सर्विस, यूपीएस, मुरादनगर आदि विभिन्न प्रतियोगियों टीमों ने भाग लिया। सभी वर्गों से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये गये। इसके अलावा 11 टीमों को काॅम्टीटेन्ट प्रतिभागियों के रूप में चुना गया। कुल मिलाकर 20 टीमों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ।
जसेस के निर्णय के मुताबिक स्कूल वर्ग में जीतने वाली टीम में अमेटी इन्टरनेशनल स्कूल, वसुन्धरा की खुशी भट्ट ने अपने हर्बल सेनिटरी नेपकीन प्रोजेक्ट के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं अक्षय कुमार ने अपने मल्टी परपस ट्रक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। ये जी0टी0बी0पी0एस0 मेरठ के छात्र हैं। तीसरे स्थान पर राउदास कुमार रहें जिन्होंने मुत्र द्वारा बिजली उत्पादन आधारित स्मार्ट टायलेट का प्रदर्शन किया।

इन्जीनियरिंग छात्रों में रिशभ प्रताप सिंह ने अपने ग्रेन ड्राईग सिस्टम के साथ प्रथम स्थान, शिवम तथा सचिन ने इन्टलीजेन्ट ट्रेफिक कन्ट्रोल के साथ दूसरा स्थान तथा आकाश विश्वजीत ने वन टेग-वन टोल प्रोजेक्ट के साथ तीसरे स्थान पर बाजी मारी। ग्रासरूट लेवल यानि असंगठित क्षेत्र में दिनेश कुमार सिसोदिया ने व्हाईट सिमेंट सल्फर प्रोजेक्ट द्वारा प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। सक्षम एवं हिमांशु ने वाटर बेस्ड कम्पोसिट प्रोजेक्ट के साथ दूसरे तथा केशव और आदित्य के हेल्थ क्योर्रस विथ आयुर्वेदा के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर काॅलेज के निदेशक श्री राजीव अग्रवाल ने कहा है कि इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य आम जन को नवप्रवर्तन के प्रति जागरूक करना है, जिससे अधिकाधिक लोग नव प्रवर्तन गतिविधियों को महत्व प्रदान करें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अवधेश यादव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी प्रतियागियों के द्वारा प्रदर्शित किये गये प्रोजेक्ट अतुलनीय है। अगर वह इस प्रतियोगिता में कोई स्थान ना भी प्राप्त कर पाएं तो भी उन्हें हतोत्साहित नहीं होना चाहिए तथा अपने काम को जारी रखना चाहिए। इस अवसर पर पी0सी0 वशिष्ठ आई टी हेड जी0एल0बजाज ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी देखे:-

जीएल बजाज में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 पर नेशनल कॉन्क्लेव, नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को समग्...
बैक्सन होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज में मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस
आई.टी.एस. काॅलेज में धूमघाम से मनाई गई वसंत पंचमी
ग्लोबल इंस्टीट्यूट में दीपावली मेला एवं उत्सव का आयोजन
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय : आई.टी क्षेत्र में रोजगार के अवसर विषय पर सेमिनार संपन्न, 800 विद्यार्थी ह...
'कोरस -19' का धमाकेदार आगाज़ आज, तैयारियों में डूबा विश्व विद्यालय परिसर
मंगलमय संस्थान के बीसीए विभाग में आईआईटी, कानपुर व स्पेशलाइजेशन कोर्स प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आ...
ITS DENTAL COLLEGE : विश्व ओरल एवं मैक्सिलोफेसियल सर्जन डे का आयोजन
ऑक्सफोर्ड में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
CBSE 12th 2022 Topper: बुलंदशहर की तान्या सिंह ने किया टॉप, 500 में 500 नंबर मिले
जीएल बजाज में विशेषज्ञ द्वारा हार्टफुलनेस वर्कशाप का हुआ आयोजन
मेधावी छात्रों ने NTPC दादरी में किया एक्सपोजर विजिट
एनआईईटी कॉलेज में “वेल्डिंग तकनीकी में विकास” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन
कश्मीर में शिक्षिका की हत्या पर शिक्षकों में रोष
ग्रेड्स इंटरनेशनल स्कूल ने नॉलेज पार्क स्थित गुरूद्वारे में मनाया गुरुपर्व
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया 6वां स्थापना दिवस