जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का उदघाटन
ग्रेटर नोएडा : आज चिटैहरा गांव में आरबी नार्थ लैंड संस्थान के प्रांगड़ में आयोजित हो रही तीन दिवसीय 42 वीं उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर कबड्डी चैपियनशिप का उदघाटन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर ने किया।
इस चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश भर से दर्जनों टीम हिस्सा ले रही है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर ने कहा कि इस तरह की चैंपियनशिप ग्रामीण क्षेत्रों में उभरती हुई खेल प्रतिभाओं के भविष्य को संवारने के लिए अति महत्वपूर्ण है।
आज युवाओं के पास खेलों में कैरियर बनाने का बहुत सुनहरा मौका है। पिछले कुछ दिनों में समय में क्षेत्र के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने देश के लिए खेलकर नाम रोशन किया है. इस तरह की चैंपियनशिप और टूर्नामेंट के आयोजन से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की रहा मिलती है उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. यदि युवा लगन के साथ लक्ष्य निर्धारित कर तैयारी करें तो सफलता मिलना तय है और कहा कि कि प्रदेश में समाजवादी सरकार के रहते ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए सराहनीय काम किए गए थे लेकिन वर्तमान सरकार की उदासीनता के चलते प्रदेश में सैकड़ों प्रतिभाओं का दमन हो रहा है।
इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव, विजेंद्र प्रमुख, ईश्वर भाटी, राधाचरण भाटी, देवेन्द्र खटाना, श्यामसिंह भाटी, अजय शर्मा, वचन भाटी, विक्रम फौजी, रामटेक कटारिया, विपिन नागर अनूप तिवारी , आदि मौजूद रहे।