ग्रेटर नोएडा के मुबारकपुर में तीन मंजिला इमारत गिरी
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में तीन मंजिला इमारत गिरने से आसपास अफरा तफरी मच गई। समय रहते हुए मकान में रह रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
गुरुवार की सुबह मुसलाधार बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा सूरजपुर के पास मुबारकपुर गांव में 3 मंजिला इमारत गिरने से आसपास मैं अफरा-तफरी का माहौल मच हुआ है। पीड़ित ओमपाल अपने परिवार के साथ मकान में रहते हैं। उनका कहना है कि मुसलाधार बारिश के कारण मकान के पास में बन रही कंपनी ने गड्ढा किया हुआ है। जिसमें पानी भरने से मकान की दीवार गिर गई। तत्काल प्रभाव से आसपास के लोगों ने ओमपाल के परिवार को सकुशल मकान से निकाल लिया गया। उसके चंद मिनटों बाद ही तीन मंजिला इमारत ताश के पत्तों की तरह देखते ही देखते जमीन में बिखर गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जान माल का नुकसान नहीं होता है। वही खबर लिखे जाने तक पुलिस या प्रशासन का आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। पीड़ित गोविंद का कहना है कि उन्होंने लगातार पुलिस और प्रशासन को फोन कर रहे हैं। लेकिन मदद के लिए कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा है गांव के लोग घर के सामान के रेस्क्यू में लगे हुए हैं।
वहीं कुछ दिनों पहले शाह वली गांव में दो 6 मंजिला इमारत वह ताश के पत्तों की तरह जमीन पर आकर भरभराकर गिर गई थी। जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी हालांकि इसके बावजूद भी प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया।