आज होगी सेल्फी विद कैंपस कार्यक्रम की शुरुआत
ग्रेटर नोएडा :अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय स्तर पर सेल्फ़ी विद कैम्पस नामक कार्यक्रम शुरू करेगी। इसी कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गौतमबुद्धनगर की टीम ने भी पूरी तैयारी कर ली है, और कल से ग्रेटर नॉएडा के सभी इंटर व डिग्री कॉलेज में सम्पर्क करेगी |कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ए॰बी॰वी॰पी॰ मेरठ प्रांत के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक चेतन वशिष्ठ ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सभी कार्यकर्ता जिले के हर एक कैम्पस में जाकर छात्रों एवं शिक्षकों से सम्पर्क करेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए एक ख़ास ऐप्लिकेशन बनायी गयी हैं जिसमें कार्यकर्ता कॉलेज-कॉलेज में जाकर सेल्फ़ी क्लिक करेंगे और ऐप पर लोकेशन के साथ अपलोड करेंगे और कॉलेज की ख़ूबियों एवं ख़ामियों के बारे में जानकारी भी लेंगे। चेतन वशिष्ठ ने बताया कि यह कार्यक्रम संगठन की “जहाँ जहाँ परिसर, वहाँ वहाँ परिषद” पद्दति को सिद्ध करने की कड़ी में एक महत्वपूर्ण क़दम है। कार्यक्रम के दौरान जिले भर के 115 कार्यकर्ता सभी परिसरों में सम्पर्क करेंगे।