मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय जन संगठन द्वारा सदर एसडीएम को जिला कलेक्ट्रेट पर 7 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिसमें संगठन के अध्यक्ष अमित भाटी एडवोकेट लड़पुरा ने बताया की ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर किसानों से टोल शुल्क लिया जा रहा है। जबकि समस्त जिला गौतम बुद्ध नगर के किसानों का टोल मुक्त किया जाए। और टोल पर अस्पताल जलपान पेट्रोल पंप आदि की व्यवस्था की जाये। जिससे किसी भी यात्री को कोई भी दिक्कत का सामना ने करना पड़े। और हाईवे के टोला पर 50 प्रतिसत किसानों के बच्चों की रोजगार दिया जाए। संगठन के संरक्षक करतार सिंह ने बताया ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे के साथ सर्विस रोड तथा रोड से अलग गाड़ी खड़ी करने की व्यवस्था और हाईवे पर महिला सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। मोनू गुर्जर ने कहा अगर किसानों की समस्या जल्द नहीं सुनी गई तो पूरा क्षेत्र के किसान एकजुट होकर पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के खिलाफ आंदोलन करने के लिए मजबूरन आगे आना पड़ेगा। इस मौके पर रामनिवास विधूड़ी,सुमित बैसोया, नरेंद्र भाटी, नितिन शर्मा प्रिंस, भाटी सतीश कनारसी, शेखर बैसला, तरुण प्रदीप आदि किसान मौजूद रहे।