प्रदूषण विभाग ने मिक्सर प्लांट पर लगाया 5 लाख का जुर्माना
ग्रेटर नोएडा। पूरे जनपद में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित कर रहे हैं। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि जल पुरा गांव में डैनेस्टी प्रमोटर्स द्वारा इन लीगल तरीके से मिक्सर प्लांट का संचालन कर रहा है। इसे जिलाधिकारी द्वारा बहुत ही गंभीरता के साथ लेकर प्रदूषण विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया। निरीक्षण के दौरान प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा जांच करने पर पाया गया कि ग्राम जलपुरा में मै. डैनेस्टी प्रमोटर्स के द्वारा अवैध रूप से मिक्सर प्लांट का संचालन किया जा रहा है। जिसे पूर्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा बंद कराया गया था। बंद कराने के उपरांत भी संबंधित फर्म के द्वारा मिक्सर प्लांट का संचालन किया जा रहा था। जिसे नियमों के तहत कार्यवाही करते हुए सील कर दिया गया है साथ ही संबंधित फार्म पर 5 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद वासियों का आह्वान किया है कि सभी के द्वारा पूरे जनपद में एनजीटी के नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए अन्यथा की दशा में एनजीटी के नियमों का उल्लंघन करने पर इसी प्रकार की कार्यवाही जिला प्रशासन की ओर से सुनिश्चित की जाएगी।