दहशत : बाईकर्स ने युवक को मारी गोली, घायल
ग्रेटर नोएडा : दादरी कोतवाली क्षेत्र में बाईकर्स का दहशत बढ़ते जा रहा है . बीती रात एक बार फिर बईकर्स ने युवक को निशाना बनाते हुए उसे गोली मार दी और फरार हो गए . घायल का उपचार चल रहा है .
जानकारी के मुताबिक रज्जाक कॉलोनी दादरी का रहने वाला शौक़ीन पुत्र शौकत ( 17 वर्ष ) रात लगभग साढ़े नौ बजे पाने घर की ओर जा रहा था . जीटी रोड पर स्थात आर.जे गार्डन के निकट जब वो सड़क पार कर रहा था तभी अपाचे पर सवार तीन बदमाश उसके पास आये और उसे गोली मार कर फरार हो गए . जिसके बाद शौक़ीन को दादरी के अस्पताल ले जाया गया जहा से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफेर कर दिया गया .
बता दें पिछले 10 दिन के अंदर बाइकर्स ने दो लोगों को और गोली मार कर घायल कर दिया था . ये तीसरी घटना है . इस घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है . पुलिस मामले की जांच कर रही है . पुलिस का दावा है बदमाश जल्द सलाखों के पीछे होंगे .