आवासीय आतंकवाद का सिलसिला जारी
गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई है |इमारत में कई मजदूरों के दबे होने की आशंका है, बता दें कि पांच दिन पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में दो इमारतें भरभराकर गिर गईं थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी | इमारत गाजियाबाद के गोविंदपुरम के पास अकाशनगर में गिरी है. मौके पर पुलिस और NDRF की टीम पहुंच गई है. NDRF के डीजी संजय कुमार ने कहा है कि मलबे से 5 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. बारिश से बचाव के काम पर असर नहीं है, वहीं एक चश्मदीद के मुताबिक इमारत में दरार पड़ रही थी | बताया जा रहा है 10 से ज्यादा मजदूर मलबे में फंसे हुए हैं | एसएसपी गाजियाबाद वैभव कृष्ण ने कहा कि मामले में FIR दर्ज होगी | उन्होंने कहा कि मलबे में अभी और लोग दबे हो सकते हैं, जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी |हादसे में एक बच्चा घायल हो गया है. घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है |