विवो कंपनी ने मोबाइल चोरी करने वाले चोर पकड़े
ग्रेटर नोएडा। इकोटेक एक कोतवाली पुलिस ने विवो कंपनी से ट्रक में लोडिंग के दौरान मोबाइल चोरी करते थे। ऐसे दो चोरों को पकड़ा है। जिनके पास से 146 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत लगभग 16 लाख बताई जा रही है।
रविवार को इकोटेक एक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विवो कंपनी से लोडिंग के दौरान विवो कंपनी में काम करने वाले दो शातिर मोबाइल चोरों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। जिनकी की पहचान मुकेश अग्रवाल पुत्र मदन लाल निवासी लखीमपुर खीरी, राकेश कुमार पुत्र हरिलाल निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 146 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जिनकी कीमत 16 लाख बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार 14 जुलाई को विवो कंपनी के अधिकारियों ने इकोटेक पुलिस को मोबाइल चोरी की तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि मोबाइल चोरी करने वाले चोर विवो कंपनी में ही काम करते हैं। यह ट्रक में लोडिंग के दौरान मोबाइल को चोरी किया करते थे।उन्हें सस्ते दामों पर दूसरे राज्यों में बेचा करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी देहात आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि विवो कंपनी में काम करने वाले दो शातिर मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। जो कंपनी में काम करते हैं। और ट्रक में लोडिंग के दौरान मोबाइलों को चोरी किया करते थे। और उन्हें सस्ते दामों पर मोबाइल बेचा करते हैं। पुलिस ने इनके पास से 146 मोबाइल लगभग 16 लाख रुपए की कीमत बताई जा रही है।