नोएडा : निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरी, दो की मौत, तीन घायल
नोएडा : शहर के फेज – 3 थाना क्षेत्र के सेक्टर – 63 बहलोलपुर ए ब्लोक में निर्माणाधीन भवन गिरने का मामला प्रकाश में आया है. हादसे में एक बच्चे हिमांशु और खेमराज नाम के मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गयी . वहीं तीन मजदूर रविशंकर, प्रकाश, कोसा मलबे में दबकर घायल हो गए . घयलों को निकट छिजारसी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है .
शुरूआती जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन बिल्डिंग में बेसमेंट की कल ही खुदाई हुई थी . आज जब बारिश हुई तो निर्माणाधीन दीवार ढह गयी . वहां बैठे मजबूर इसके चपेट में आ अगये और दो की मौत हो गयी . बताया जा रहा है या निर्मधीन बिल्डिंग उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात निरीक्षक का है . इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ठेकेदार भीम निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया है .