एस्टर पब्लिक स्कूल : छात्राओं को एनसीसी के प्रति किया गया प्रेरित
ग्रेटर नोएडा : एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में 31 यू. पी. गर्ल्स एन. सी. सी. वटालियन तथा 31 ए. एन. ओज को व्रिगेडियर एस. पी. सिन्हा ने सम्बोधित किया. कार्यक्रम के शुभारंभ में प्राचार्य सुनील सक्सेना ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर व्रिगेडियर एस. पी. सिन्हा का सम्मान किया । इस अवसर पर अपने वक्तव्य में व्रिगेडियर एस. पी. सिन्हा ने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे कठिन परिश्रम एवं अनुशासन के प्रति हमेशा सजग रहे जो भी प्रतिज्ञा करे उसका दृढ़ता पूर्वक अनुसरण भी करे साथ ही साथ सेना में अपने को स्थापित करने हेतु अपनी वेशभूषा एवं कार्यशैली पर विशेष ध्यान दे .
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सी. सर्टिफिकेट प्राप्त छात्राएँ सीधे सैन्य सेवा में प्रवेश ले सकती है , तदुपरांत व्रिगेडियर एस. पी. सिन्हा ने नोएडा , ग्रेटर नोएडा के केयर टेकर्स को अलग भी सम्बोधित किया तथा उन्हें निर्देशित किया कि एन. सी, सी. का अधिक से अधिक प्रचार -प्रसार करे ताकि अधिक से अधिक छात्राए सम्मिलित हो सके। एन सी सी कैडेट ग्यारहवीं की छात्रा मेघा शर्मा ने विद्यालय एवं एन सी सी के छात्राओ की विविध गतिविधियों पर प्रकाश डाला। ए. एन. ओ. सुरभि द्वारा छात्राओं को एन. सी. सी. के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया जाता है .कार्यक्रम की इस अप्रतिम बेला में चीफ कमांडिंग ऑफिसर कर्नल स्रोत सिंह संस्थान समूह के अध्यक्ष वी. के. शर्मा निदेशक सिद्धार्थ शर्मा भी उपस्थित थे . कार्यक्रम का समापन अतिथियों के प्रति प्राचार्य द्वारा आभार प्रकटन से हुआ।