“आवर लाइफ एक्सपीरिएन्सेस” विषय पर जीएल बजाज संस्थान में हुई पैनल चर्चा
ग्रेटर नोएडा : शिक्षा एवं कारपोरेट जगत की हस्तियों ने अपने अनुभवों को साझा किया. जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च, ग्रेटर नोएडा में दिनांक 20 जुलाई 2018 को संस्थान की डायरेक्टर जनरल डाॅ0 उर्वशी मक्कड़ के कुशल नेतृत्व एंव मार्गदर्शन में नई पहल के तहत ‘‘आवर लाइफ एक्सपीरिएन्सेस’’ विषय पर पैनल चर्चा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य एवं व्यवसायी जनों ने अपने जीवन अनुभवों को साझा किया। ‘‘आवर लाइफ एक्पीरिएन्सेस’’ पर पैनल चर्चा का आयोजन 20 जुलाई 2018 को संस्थान परिसर में किया गया जिसके मुख्य अतिथि डाॅ0 के0 एल0 जौहर, पूव कुलपति, जीजे यूनिवर्सिटी, हिसार थे। अन्य प्रतिष्ठित गणमान्यजनों में श्री वेद प्रकाश मक्कड़, पूर्व महाप्रबन्धक, राज्य विद्युत बोर्ड, श्री वी0के0 बंसल, पूर्व उपाध्यक्ष, श्रीराम ग्रुप, प्रोफेसर निर्मल भटनागर, डीन- जिम्स, एवं श्रीमती पम्मी तलवार, सुप्रसिद्ध कारपोरेट प्रशिक्षक व लाइफ स्किल एक्सपर्ट उपस्थित रहे जिन्होंने इस पैनल चर्चा में भाग लिया। सभी पैनलिस्ट ने अपने वास्तविक अनुभवों को साझा किया कि कैसे कठिन परिश्रम, समर्पण एवं जनून के द्वारा अपने सपनों को साकार किया जा सकता है।
डाॅ0 उर्वशी मक्कड़ ने जानकारी साझा किया कि इस आयोजन में सम्मिलित सुप्रसिद्ध एवं स्थापित गणमान्य व्यक्तियों के अनुभवों से छात्रों को जीवन जीने के कौशल की सीख मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पैनल चर्चा में सम्मिलित उद्योग जगत के अनुभवी जनों का उदाहरण लेकर छात्र सीख सकते हैं कि जीवन में जनून एवं तीव्र इच्छा से अपने सपनों को कैसे पूरा किया जा सकता है। डाॅ0 मक्कड़ ने श्री स्वामी विवेकानन्द के उद्धरण ‘‘इफ यू स्टाप लर्निंग टुडे, यू विल स्टाप लिडिंग टुमारो’’ पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को अपने पूरे जीवन भर इसे अनुकरण एवं पालन करने की सलाह दी।
यह पैनल चर्चा अत्यन्त परस्पर संवादात्मक रही और माननीय पैनलिस्ट के द्वारा जीवन के अनुभवों को साझा करने से छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान मिला जिससे उन्हें जीवन की जटिलताओं एवं चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा मिलेगी।