प्रवीण भाई तोगड़िया को मंदिर में जाने से रोका गया
नोएडा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने नवीन सामाजिक संगठन विस्तार के लिए पूरे भारत में भ्रमण कर रहे थे। आगामी 24 जून को असम प्रदेश में वहां के लोगों से एक सभा और मुलाकात करनी थी। और उन्हें मंदिर में जाने से रोका गया। असम की सरकार ने मंदिर के आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई। जिससे कि प्रवीण भाई तोगड़िया मंदिर में दर्शन करने न जा सके। और उनकी वहा के लोगों के साथ मुलाकात ने हो सके। लोग उनकी संस्था से ने जुड़ पाए। उसी के विरोध में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रवीण भाई तोगड़िया को वहां की सरकार मंदिर में जाने और सभा करने की परमिशन नहीं दी। क्योंकि वहां की सरकार नहीं चाहती कि प्रवीण भाई तोगड़िया इस संस्था अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद से जुड़ें। वही कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए नारेबाजी की और सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।