ग्रेटर नोएडा : शाहबेरी में इमारत गिरने के मामले में दो अन्य गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : बिसरख थाना क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट में शाहबेरी गाँव में बहुमंजिला इमारत गिरने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपितों को गिरफ्तार किया है . आरोपितों की पहचान कासिम और श्याम जी पाठक है . दोनों ब्रोकर बताये जा रहे हैं . बता दें इस मामले में बिसरख थाना पुलिस ने 24 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया है . अब से पहले तीन लोग बिल्डर गंगाशरण द्विवेदी, ब्रोकर दिनेश और संजीव को गिरफ्तार कर चुकी है . पुलिस नेइन्हें न्यायालय में पेश किया जहाँ से तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है . वहीं गुरुवार को गिरफ्तार दो अर्पितों को आज पुलिस न्यायालय में पेश करेगी . इस मामले में कुल 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं . बिसरख थाना पुलिस ने कहा है शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं . इधर रेस्क्यू ओपरेशन जारी है . पुलिस के मुताबिक अब मात्र 25 प्रतिशत मलवा रह गया है . अब तक कुल नौ लाशें निकाली जा चुकी हैं .