गौतमबुद्ध नगर : एसएसपी अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारियों में किया फेरबदल
नोएडा : जिले के कप्तान अजय पाल शर्मा ने आज पांच थाना प्रभारियों में फेरबदल कर दिया है.
नोएडा पुलिस मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति —
आज दिनांक 19.07.2018 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गौतमबुद्धनगर डा0 अजयपाल द्वारा निम्नलिखित उ0नि0/निरीक्षक नागरिक पुलिस को जनहित में स्थानान्तरित कर उनके नाम के सम्मुख मुख्यालयों के थानों पर पदवार नियुक्त किया। जो सम्बन्धित थानों के प्रभारी निरीक्षक नियुक्त रहकर अपने अपने दायित्वों को निर्वहन करेंगे।
क्र0सं0 नाम उ0नि0/निरीक्षक वर्तमान तैनाती
1 श्री हंसराज भदौरिया थाना प्रभारी एक्सप्रेस वे
2 अनीता चैहान प्रभारी सैक्टर-49
3 श्री आजाद तोमर थाना कासना
4 श्री देवपाल पुंडीर प्रभारी नाॅलेज पार्क
5 श्री प्रभात दीक्षित पीआरओ एसएसपी