ग्रेटर नोएडा में मौत की ईमारत का मामला : आरोपी बिल्डर समेत तीन गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट इलाके के शाहबेरी में दो ईमारतें ढहने व कई लोगों के मलबे में दबे होने व तीन लोगों की अभी तक लाश मिलने के बाद गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने थाना बिसरख में हादसे के सम्बन्ध में धारा 304/288/338/427 भादवि व 7 सीएलए एक्ट बनाम बिल्डर्स व अन्य के विरूद्व मुकदमा पंजीकृत कर तत्काल बिल्डर गंगा शंकर द्विवेदी और दो ब्रोकर दिनेश और संजीव को गिरफ्तार कर लिया है . एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है . उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है .
दोनों ईमारत के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है . स्थानीय पुलिस के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम बचाव व राहत कार्य में लगी हुई है . इकसे अलावा डॉग स्व्कुँद
बता दें मंगलवार की रात लगभग 9 बजे ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी में छह मंजिला ईमारत निर्माणाधीन ईमारत पर ढह गया था.जिसमे 50 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है . मलबे से लोगों को निकलने के लिए जिले के कई थानों की पुलिस, एनडीआरएफ की टीम डॉग स्क्वाड, फायर सर्विस और उच्च अधिकारी मौके पर रहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं . अब तक तीन लाशों को निकला जा चूका है .