विद्यार्थी परिषद ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
ग्रेटरनोएडा :-दिल्ली पब्लिक स्कूल में 4 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया,हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है|परंतु यह एक चिंतनीय सवाल है,जो देश और समाज के लिए बेहद संवेदनशील है|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस संदर्भ में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा,जिसमें उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि ग्रेटर नोएडा स्थित समस्त विद्यालयों की व्यवस्था सुदृढ़ की जाए,जिसके अंतर्गत छात्र,छात्राओं को उचित माहौल में सर्वांगीण विकास की सुविधा उपलब्ध हो,साथ ही विद्यालय में कार्यरत सभी लोगों का पुलिस द्वारा वेरिफिकेशन किया जाए|विद्यार्थी परिषद ने जिला प्रशासन को आगाह किया कि यदि व्यवस्था में सुधार जल्द से जल्द नहीं किया जाता है,तो हम सभी उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे|इस दौरान नगर मंत्री अनुराग त्यागी,अभय,श्याम,अभिषेक,अभिनव,पंकज,सौरव आदि सदस्य मौजूद रहे|