पी.सी. गुप्ता के राज अब खोलेगी सीबीआई, करीबियों की बढ़ी धड़कन
ग्रेटर नोएडा/ लखनऊ: यमुना प्राधिकरण जमीन घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगी. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 126 करोड़ के इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति कर दी है . बता दें घोटाले के आरोप में रिटायर्ड आईएएस व यमुना प्राधिकरण के पूर्व सीईओ पी.सी. गुप्ता अभी जेल में बंद है .
गिरफ्तारी के बाद गुप्ता ने पुलिस के समक्ष घोटाले में शामिल कुछ सफेदपोश व अधिकारीयों के नाम खोले थे . पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था लेकिन इनमे से एक की भी गिरफ्तारी नहीं कर पायी. उत्तर प्रदेश पुलिस के नाकामी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने अब इस घोटाले के जांच की सिफारिश सीबीआई से कर दी है . ये भी खबर आ रही थी आरोपियों की लिस्ट में कई सफेदपोश और आला अधिकारी के नाम है जिनकी जांच पुलिस कर रही थी . कहीं न कहीं वो भी जांच को प्रभावित कर रहे थे . कहीं न कहीं जांच भी ठंडा पड़ता दिख रहा था.
इधर जांच सीबीआई के हाथ में जाने के बाद पी.सी गुप्ता के करीबियों व जो भी इस घोटाले से जुड़ा है उनकी धड़कने तेज हो गई है. सरकार के इस फैसले ने जाहिर कर दिया है वो भी कड़ी कार्यवाही करने के मूड में है .