अलग-अलग सड़क हादसों में चार की गई जान
ग्रेटर नोएडा : जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए चार सड़क हादसों में एक एयर फोर्स के जवान सहित चार लोगों की मौत हो गई. एसपी ग्रामीण आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र में बीती रात को एक ट्रोला चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे विश्वास सिंह को टक्कर मार दी. गंभीर हालत में उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि वह एयर फोर्स में कार्यरत है तथा मौजूदा समय में गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स पर तैनात था. एसपी ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र NTPC गेट पर एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार रोहित यादव व मोहित कुमार राणा को टक्कर मार दी दोनों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर मोहित कुमार राणा की मौत हो गई जबकि रोहित की हालत गंभीर बनी हुई है.
एसपी ने बताया थाना दादरी क्षेत्र के चिटहैरा गांव के पास बीती रात को एक एल्टो कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल सवार इमरान उसकी पत्नी वास उसकी बच्ची को टक्कर मार दी . गंभीर हालत में तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान शबनम की मौत हो गई. थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मेघ सिंह को टक्कर मार दिया इस घटना में उनकी मौत हो गई.