यथार्थ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ग्रेनो में आधुनिक तकनीक का एमआरआई और सीटी स्कैन सेंटर का शुभारम्भ
ग्रेटर नोएडा : एनसीआर में सबसे तेजी से बढती सुपर स्पेसियालिटी हेल्थ केयर श्रृंखला में से एक यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल मरीजों और उनके प्रियजनों की सुविधा और सुरक्षा पर ध्यान केन्द्रित करने वाली अत्याधुनिक स्वास्थय सुविधाएं प्रदान करता है.
इसी क्रम में आज अपने नए ग्रेटर नोएडा अस्पताल में यथार्थ ग्रुप के सीएमडी अजय त्यागी और एमडी डॉ. कपिल त्यागी की मौजोदगी में विश्व स्तरीय एमआरआई प्रोद्योगिकी और लैतिनिंग स्पीड 128 स्लाइस सीटी स्कैन सेंटर का सफलता पूर्वक उद्घाटन किया गया .
इस मौके पर यथार्थ समूह के एमडी डॉ. कपिल्त्यागी ने बताया अब दिल्ली-एनसीआर के निवासी एमआरआई के लिए मात्र 3 हज़ार रूपये के विशेष उद्घाटन ऑफर मूल्य और हेड सीटी स्कैन के लिए 1200 रूपये के इस विशेष प्रौद्योगिकी के लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा यह सभी मरीजों के लिए एक समय बचाने की प्रक्रिया है और वह भी इसके विकिरण से किसी भी दुष्प्रभाव के बिना . उन्होंने कहा गुणवत्ता हमेशा यथार्थ समूहके लिए सफलता मंत्र है और ये उन्नत मशीनें उच्च गुणवत्ता वाले सिटी एंजियोग्राफी, कार्डियक एंजियोग्राफी और पूर्ण शारीरिक एमआरआई प्रदान कर रहा है .
सीएमडी अजय त्यागी ने बताया आगामी 15 अगस्त को ओमेगा सेक्टर में ही यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालका शुभारम्भ किया जा रहा है . जहाँ मर्ज उन्नत तकनीक का लाभ उठा सकेंगे. यह अस्पताल 400 बेड का होगा. उनका प्रयास है एक ही छत के नीचे सभी सुविधा के साथ हर तरह का इलाज मिले .