जी एन आई ओ टी में पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा: सोमवार से शहर के नालेज पार्क स्थित जीएनआईओटी कालेज में 5 दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया | यह प्रोग्राम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा प्रायोजित है | कार्यक्रम के शुभारंभ समारोह में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो करमवीर आर्य मुख्य अतिथितथा दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रो युएस पाण्डेय मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए |
इस 5 दिवसीय कार्यक्रम में दिल्ली एन सी आर के लगभग बीस कालेजों से तकरीब ५० पतिभागियों ने अपना पंजीयन दर्ज किया है| ऍफ़ डी पी के विषय “Ubiquitous Computing”को विशेषज्ञोंने काफी समसामयिक बताया और सराहा की| संस्थान के चेयरमैन श्री बी एल गुप्ता जी ने प्रतिभागियों को उनके सफलता के लिए शुभकामनायें डी तथा संस्थान के निदेशक डॉ रोहित गर्ग ने प्रतिभागियों सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया | यह कार्यक्रम १३ जुलाई २०१८ को समाप्त होगा | इन ५ दिनों में शिक्षा एवं उद्योग जगत केकईविशेषज्ञों को अपने अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है , उम्मीद है इससे शिक्षकों को काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा |