नैक ने दिया आईआईएमटी को B++ ग्रेड
ग्रेटर नोएड़ा -ग्रेटर नोएड़ा के नॉलेज पार्क 3 स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को राष्ट्रीरय मूल्यांनकन एवं प्रत्याडयन परिषद (नैक) द्वारा राष्ट्रीीय स्तर पर हुए मूल्यांकनमें सफल घोषित करते हुए B++ की उत्सावहवर्धक श्रेणी प्रदान किया गया। यह जानकारी आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने दी। उन्होंयने इस शानदार उपलब्धिा के लिए कॉलेज समूह के शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंयने बताया कि कॉलेज की गुणवत्ताध की जांच हेतु नैक की तीन सदस्यी्य कमेटी ने कॉलेज का दो दिवसीय दौरा किया था । कमेटी ने कॉलेज के पिछले तीन साल का रिजल्टच, प्लेीसमेंट, शोध कार्य, मूलभूत सुविधाओं, छात्रों द्वारा दिये गये फीडबैक और कई दौर की गहन जांच-परख के बाद आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को इस मूल्यांककन में सफल घोषित किया गया। आईआईएमटी में भारत सरकार द्वारा प्रदत्त् अनेक प्रोजेक्टं पर छात्र कार्य कर रहे हैं। इन सबका भी इस मूल्याङ्कन में समायोजन किया गया। श्री अग्रवाल ने बताया कि आईआईएमटी कॉलेज समूह अपने अत्याधुनिक परिसर, सामयिक शिक्षा और उत्कृतष्ठि और उन्नत सुविधाओं के लिये जाना जाता है।
आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के कार्यवाहक निदेशक प्रोफेसर के रामाकृष्णा ने कहा कि आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में तकनीकी पाठ्यक्रम और कॉर्पोरेट जगत की मांग के बीच के अंतर को देखते हुए व्यांवहारिक शिक्षा दी जाती है । उन्होृने कहा कि इंजीनिरिंग के पाठ्यक्रम कई बार पुराने हो जाते हैं, जिस गति से बाजार में बदलाव होते हैं उस गति से पाठ्यक्रमों में बदलाव नहीं हो पाता। इसी मांग को देखते हुए परिसर में माइक्रोसॉफ्ट इमेजिन अकादमी का शुभारंभ किया गया। इस अकादमी में माइक्रोसॉफ्ट की विभिन्नत सॉफ्टवेयर का व्यारवहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। अकादमी को शुरु करने का उद्देश्यस इंजीनियरिंग के छात्र और छात्राओं को बाजार की मांग के अनुरूप तैयार करना है। प्रशिक्षण के बाद वे कार्पोरेट जगत में बढ़ रही प्रतिस्पजर्द्धा में खुद को साबित कर सकेंगे। इसके साथ ही संस्थान ने ओरेकल,आई.ई.ई.ई., टेक्सास इंस्ट्रूमेंट एंव सिसको आदि लैब भी परिसर में स्थासपित किया है। संस्थान का मकसद तकनीकि ज्ञान को व्यवहारिक ज्ञान से जोड़ना है ।