शारदा विश्विद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविध्यालय ने पृथ्वी पर पर्यावरण और जीवन में पेड़ के महत्त्व पर प्रकाश डालने और विश्विद्यालय को अनुकूलपरिसर बनाने के उद्धेश्य को आगे बढ़ाने के लिए आज वन महोत्सव का आयोजन किया. इस अवसर पर विश्वविध्यालय ने परिसर को हरित करने और जैव विविधता को समृद्ध करने के लिए कुछ मजबूत कदम उठाये . कृषि विज्ञान विभाग और इस्टेट विभाग ने इस विशेष कर्यक्रम को आयोजित किया .
इस समारोह में कुलाधिपति पी.के. गुप्ता और सीमा गुप्ता, कुलपति प्रोफ़ेसर जी.आर.सी. रेड्डी और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने वृक्षारोपण किया और जीवन में पेड़-पौधों के महत्त्व पर बल दिया. पेड़ पौधे न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं बल्कि भोजन , फाइबर, दवाएं, सौन्दर्य प्रसाधन, लकड़ी इत्यादि सहित जीवन की अधिकांश आवश्यकताओं को भी पूर्ण करते हैं . इस अवसर पर छात्र गतिविधि केंद्र के पास परिसर में गणमान्य व्यक्तियों ने मौलश्री, महोगिनी, अमलताश और बोटल पाम समेत अनेक पेड़ लगाये. विभिन्न संकाय के अध्यक्षों, रजिस्ट्रार, विभागों के प्रमुखों ने इस अवसर पर पेड़ लगाये . प्रोफ़ेसर ए.एस. गौड़ कृषि विभाग और कर्नल यज्ञ पाल सिंह वाधवा, उप-रजिस्ट्रार इस्टेट और उनकी टीम ने इस मह्त्व्पोर्र्ण समारोह का आयोजन किया .