कार लूट कर भाग रहे बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । इकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र के 130 मीटर रोड पर पुलिस को सूचना मिली थी। तीन बदमाश ईको कार लूटकर गाजियाबाद की तरफ से 130 मीटर होते हुए ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने उनका पीछा कर मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
सोमवार को बदमाशों ने गाजियाबाद से हथियार के बल पर इको कार लूट ली। और वह लूटकर 130 मीटर रोड ग्रेटर नोएडा की तरफ भागने लगे। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इकोटेक तीन पुलिस चेकिंग करने लगी। उसी दौरान कार सवार बदमाशों को रुकवाने का प्रयास किया गया। लेकिन बदमाश भागने लगे। पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें 130 मीटर रोड पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। जिसमें दो बदमाशों को गोली लगी है। जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से लूटी हुई इको कार तमंचा बरामद किया गया है।
इकोटेक तीन कोतवाली प्रभारी राजपाल तोमर का कहना है कि गाजियाबाद क्षेत्र से इको कार लूटी गई थी। पुलिस सूचना के आधार पर बदमाशों का पीछा किया गया। और वह 130 मीटर पर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।